सेन्हा. थाना परिसर में सरहुल,ईद और रामनवमी पर्व को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति का बैठक हुई. आयोजित बैठक में सरहुल,ईद और रामनवमी के त्योहार शांति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि 31 मार्च को ईद है, जिसमें ईदगाह और मस्जिद में नमाज पढ़ी जायेगी तथा सरहुल पर्व मनाने के लिए आदिवासी समुदाय 31 मार्च को उपवास रखेगा और एक अप्रैल को झखरा कुंबा में पूजा किया जायेगा तथा प्रखंड क्षेत्र के लोग जुलूस के साथ जिला में सरहुल मनाने जायेंगे. वहीं इस बार रामनवमी का त्योहार छह अप्रैल को है. इस दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों रामनवमी के पावन अवसर पर मेला का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शांति समिति के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सरहुल, ईद और रामनवमी के त्योहार सभी लोग मिलजुल कर शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने का प्रयास करेंगे. वहीं अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ सूचना नहीं फैलायेंगे. अगर इस किसी तरह का भड़काऊ या शांति भंग करने जैसा कोई सूचना मिलती है, तो तुरंत प्रशासन को अवगत करायें तथा भड़काऊ गाना नहीं बजायेंगे. जिससे किसी समुदाय को तकलीफ लगे. कहा कि इस बार एक साथ तीन समुदाय के लोगों द्वारा तीन त्योहार एक साथ मनाने का सौभाग्य मिला है. जिसे सभी लोग शांति व सौहार्द्र के साथ आपस में मिल जुल कर मनायें. वहीं थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान किसी के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया जायेगा, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआइ अविनाश राम,मनीष कुमार महतो, एएसआइ अलबिना लकड़ा,असरफी बहेलिया, मुखिया शोभा देवी,उप मुखिया गोपाल उरांव एवं मिथलेश मिश्रा, शौकत अंसारी,इम्तियाज अंसारी,त्रिलोकी सिंह,राजकिशोर महतो, इमरान आजाद,रामचन्द्र भगत समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है