8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास प्लस सर्वे 2.0 में योग्य लाभुकों को जोड़ें

उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय की बैठक आयोजित हुई

लोहरदगा. उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय की बैठक आयोजित हुई. सर्वप्रथम मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन बढ़ाने लिए योजनाओं की पूर्णता में वृद्धि करने, प्रत्येक गांव में योजनाओं का औसत बढ़ा कर सात से दस तक ले जाने का निर्देश दिया गया. ग्रामीणों को काम देने का निर्देश दिया गया. एसटी/एससी व महिलाओं का मानव दिवस सृजन का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. बिरसा सिंचाई कूप के संबंध में निर्देश दिया गया कि यह योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षा योजनाओं में एक है. योजनाओं की जांच करेें कि वह वास्तव में संचालित हैं या नहीं. मनरेगा अंतर्गत वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, एरिया अफसर एप में इंट्री, पशु शेड आदि की समीक्षा की गई. आवास योजनाओं में लाभुकों की जांच हो जाने के उपरांत चरणबद्ध उन्हें किश्त की राशि का भुगतान किये जाने का निर्देश दिया गया. आवास योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बाबा साहब भीमराम आंबेडकर आवास योजना, पीएम जनमन योजना की समीक्षा की गयी. आवास प्लस सर्वे 2.0 में योग्य लाभुकों को जोड़े जाने का निर्देश दिया गया.जेएसएलपीएस अंतर्गत फूलो झानो से लाभान्वित महिलाओं, एसएचजी लिंकेज, रिवॉल्विंग फण्ड, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की समीक्षा की गई. ग्रामीण स्वराज्य संस्थान के निदेशक को प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कुष्ठ रोगियों, सांप काटने, कुत्ता द्वारा काटे जाने, फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, मोतियाबिंद रोगियों का इलाज आदि की समीक्षा की गई. आइटीडीए अंतर्गत धुमकुड़िया, बिरसा आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, वन अधिकार अधिनियम, आवास विद्यालयों की मरम्मति व उनका जीर्णाोद्वार, मुख्यमंत्री पशुधन योजनाओं की समीक्षा की गई और निर्देश दिये गये. भवन निर्माण विभाग द्वारा नया समाहरणालय भवन को हैण्ड ओवर कराने की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, भूमि संरक्षण, मत्स्य, सहकारिता, पशुपालन, गव्य विकास, डीएमएफटी आदि की समीक्षा की गई. बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला समन्वयक पीएमएवाई, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel