किस्को़ किस्को प्रखंड में अवैध तरीके से जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला अब भी जांच और कार्रवाई के अभाव में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक माह गुजर जाने के बाद भी धोखाधड़ी में शामिल लोगों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही किसी पर कानूनी कार्रवाई हुई है. लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, किस्को प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हिसरी में पंचायत सचिव की आइडी का दुरुपयोग कर विभिन्न जिलों के लोगों के नाम पर एक हजार से अधिक जन्म प्रमाण पत्र अवैध तरीके से निर्गत किये गये थे. जांच रिपोर्ट जिले को सौंप दी गयी है : सीओ : इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जून माह में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. इसमें परियोजना निदेशक आइटीडीए लोहरदगा को अध्यक्ष बनाया गया था, जबकि सदस्य के रूप में बीडीओ और सीओ को शामिल किया गया था. एक माह बीत जाने के बावजूद इस गिरोह का खुलासा नहीं हो पाया है. इस संबंध में अंचल अधिकारी का कहना है कि अन्य पंचायतों में भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी होने के मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल जांच अधूरी है और तकनीकी विशेषज्ञ टीम की मदद से मामले की पड़ताल की जा रही है. बताया गया कि जांच रिपोर्ट जिले को सौंप दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

