12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन हड़प कर पेट्रोल पंप बनाने का आरोप, ग्रामीणों ने डीसी से की शिकायत

जमीन हड़प कर पेट्रोल पंप बनाने का आरोप, ग्रामीणों ने डीसी से की शिकायत

लोहरदगा़ कैमो पतरा टोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त (डीसी) को ज्ञापन सौंपकर एक पेट्रोल पंप संचालक पर आदिवासी जमीन हड़पने और सार्वजनिक दुर्गा पूजा स्थल पर अतिक्रमण करने का गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि स्व द्वारिका अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से जमीन कब्जा कर वहां ””””अरविंद ऑटोमोबाइल्स”””” नामक पेट्रोल पंप खोल दिया गया है. खतियानी जमीन पर अवैध कब्जे का दावा उपायुक्त को सौंपे गये हस्ताक्षर युक्त आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि आरएस खतियान के अनुसार, उक्त भूमि सुकरा उरांव (पिता बुधवा उरांव) व अन्य ग्रामीणों की है. यह पूरी तरह से आदिवासियों की जमीन है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी जमीन के एक हिस्से पर वर्ष 1992 से लगातार श्री शुभकामना दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. आरोप है कि वर्ष 2021 से पेट्रोल पंप मालिक दीपक अग्रवाल द्वारा हर साल पूजा के आयोजन में बाधा उत्पन्न की जा रही है. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद रुका बाउंड्री का काम : ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में संचालक द्वारा पुरानी बाउंड्री के बाहर फिर से नयी बाउंड्री वॉल बनाकर जमीन अतिक्रमण करने की कोशिश की गयी. स्थानीय लोगों के कड़े विरोध और सीओ के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त (रांची), अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग (नई दिल्ली), अपर समाहर्ता और थाना प्रभारी को भी दी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आदिवासियों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये और सार्वजनिक पूजा स्थल की मर्यादा बहाल की जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में पतरा टोली के सैकड़ों पुरुष व महिलाएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel