Advertisement
122 बंद समर्थक गिरफ्तार हुए
लोहरदगा : झारखंड बंद का लोहरदगा जिले में आंशिक प्रभाव देखा गया. शहरी क्षेत्र में बंद का कोई प्रभाव नजर नहीं आया. साप्ताहिक बाजार होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ भाड़ ज्यादा देखी गयी. बाॅक्साइट ट्रकों का परिचालन भी हुआ. सरकारी एवं निजी विद्यालय खुले रहे. बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप, दुकानें व सिनेमा […]
लोहरदगा : झारखंड बंद का लोहरदगा जिले में आंशिक प्रभाव देखा गया. शहरी क्षेत्र में बंद का कोई प्रभाव नजर नहीं आया. साप्ताहिक बाजार होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ भाड़ ज्यादा देखी गयी. बाॅक्साइट ट्रकों का परिचालन भी हुआ. सरकारी एवं निजी विद्यालय खुले रहे.
बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप, दुकानें व सिनेमा हॉल खुले रहे. ग्रामीण इलाकों में भी बंद का आंशिक असर देखा गया. बंद को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये थे.
पूरी स्थिति पर डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह एवं एसपी कार्तिक नजर रखे हुए थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. 122 बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर शाम में रिहा कर दिया गया. विपक्षी दलों के लोग बंद कराने सड़क पर उतरे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें लोहरदगा थाना में बैठाया. लोहरदगा थाना क्षेत्र में 23 बंद समर्थक गिरफ्तार किये गये. वहीं कैरो प्रखंड में बंद कराने निकले 23 बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कैरो प्रखंड में तमाम सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय एवं बाजार खुले रहे.
आम दिनों की तरह चहल-पहल देखी गयी. किस्को प्रखंड में 56 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. किस्को में भी बंद का कोई खास प्रभाव नहीं देखा गया. भंडरा प्रखंड में बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला. जुलूस मुख्य पथ होते हुए भंडरा थाना पहुंचा, जहां आधे घंटे तक सड़क जाम कर नारेबाजी की गयी. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आधे घंटे के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 20 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया. भंडरा में बंद का कोई प्रभाव नहीं देखा गया. कुड़ू प्रखंड में बंद का कोई प्रभाव नहीं देखा गया. यहां कोई बंद समर्थक गिरफ्तार नहीं किया गया. सेन्हा में बंद का कोई प्रभाव नजर नहीं आया. थाना प्रभारी जगन्नाथ उरांव पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.
वहीं डीएसपी आशीष कुमार महली ने सेन्हा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. बंद को लेकर जिला प्रशासन की चेतावनी का प्रभाव भी इस दौरान स्पष्ट नजर आया. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में बंद को लेकर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement