Advertisement
रुपये बदलने के लिए बैंकों में लगी भीड़
लेनदेन. बैंकों में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गयी थी सभी बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील लोहरदगा : लोहरदगा जिला में 500 एवं 1000 रुपये के नोट बदलने के लिए गुरुवार को सुबह से ही बैंकों में लोगों की भीड़ लग गयी. बैंक खुलते ही लोग नोट […]
लेनदेन. बैंकों में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गयी थी
सभी बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में 500 एवं 1000 रुपये के नोट बदलने के लिए गुरुवार को सुबह से ही बैंकों में लोगों की भीड़ लग गयी. बैंक खुलते ही लोग नोट बदलने व रुपये जमा करने के लिए आतुर नजर आये. ग्राहकों की लंबी कतार सभी बैंकों में लगी थी. लोग 500 एवं 1000 रुपये के नोट को जमा भी करा रहे थे. बैंकों द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर भी बनाये गये थे. पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. सभी बैंकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह एवं एसपी कार्तिक एस खुद कई बैंकों में पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. बैंक कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. भारतीय स्टेट बैंक समाहरणालय शाखा के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि नोट बदलने एवं पैसे जमा करने के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है.
ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बैंक में आने वाले ग्राहकों को बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें. बैंक में डीएसपी आशीष कुमार महली भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बैंकों में ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. लोहरदगा जिला के ग्रामीण इलाकों के बैंकों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी.
दुकानों में भीड़ नहीं : 500 एवं 1000 रुपये के नोट के कारण शहर में स्थित दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नजर नहीं आयी. दुकानदारों का कहना था कि जो भी लोग आ रहे हैं, वे लोग 500 एवं 1000 रुपये के नोट देना चाह रहे हैं और उनके पास खुदरा वापस करने के लिए पैसा नहीं है.
लोगों के पास अभी छोटे नोट नहीं हैं. यही कारण है कि बाजार में मंदी छायी हुई है. इसे सामान्य होने में एक सप्ताह से अधिक का वक्त लगेगा.
बैंक खुलने से पहले ही लग गयी लाइन : भंडरा-लोहरदगा़ भंडरा प्रखंड में बैंकों में गुरुवार को भीड़ उमड़ी. लोग घंटों लाइन में खड़ा होकर 500 व 1000 रुपये का नोट बदला और जमा किया. एसबीआइ के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि बैंक खुलने से पहले लोग बैंक पहुंच गये थे. बैंक में आये सभी ग्राहकों का पैसा जमा किया गया. भंडरा में चारों बैंक में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की व्यवस्था की गयी थी.
स्टेट बैंक में बीसीओ संजय भगत, बैंक आॅफ इंडिया भंडरा में बीइओ सुरेंद्र सिंह, बैंक ऑफ इंडिया चट्टी में डाॅ मृत्युंजय कुमार को विधि व्यवस्था में लगाया गया था. बीडीओ गौतम कुमार भगत व थाना प्रभारी जयप्रकाश पुलिस बल के साथ बैंकों में व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे.
लोहरदगा़ 500 एवं 1000 रुपये के नोट जमा करने एवं बदलने के लिए सुबह से ही बैंकों में लोगों की भीड़ लग गयी थी. पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह एवं एसपी कार्तिक एस कई बैंकों में पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने बैंक कर्मियों को दिशा निर्देश भी दिये और ग्राहकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखने को कहा. लोहरदगा जिला के सभी बैंकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement