Advertisement
खिलाडि़यों ने दिखायी प्रतिभा
लोहरदगा : कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय खुली चयन प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू नदिया उच्च विद्यालय में किया गया. प्रतियोगिता में फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, हॉकी, एथलेटिक्स में 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में […]
लोहरदगा : कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय खुली चयन प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू नदिया उच्च विद्यालय में किया गया.
प्रतियोगिता में फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, हॉकी, एथलेटिक्स में 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रखंडों से चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खेल का शुभारंभ खेल पदाधिकारी सह सीओ अनुराग तिवारी ने किया. प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं हॉकी खेल के खिलाड़ियों का चयन किया गया.
मौके पर अंजलुस तिर्की, मो आरिफ अंसारी, ए रसीद खान, रामस्वरूप प्रसाद, प्रकाशित मिंज, लखन राम, नीरू देवी, दसई उरांव, एमन टोप्पो, विकास कुमार, अजय रविदास, मो अरशद अलील, अंजना बेक, सुशीला टोप्पो, उर्सुला कुजूर, रंजू साहू, शबनम कुजूर, ताज मोहम्मद, प्रेमदानी सोनी, स्मिता एक्का, नीलम डांग, अर्जुन मुरमू, इरफान उल्लाह, संतोष राम, रामनाथ पूर्ति, विश्वनाथ भगत, सुनील साहु, अजीत भगत, सत्यनारायण, पप्पू पहलवान, केशव मिंज, अभिषेक व सिल्वेस्टर मिंज सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement