लोहरदगा : अभिलाषा कक्ष में काम मांगो अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, डीडीसी जगजीत सिंह, मनरेगा टीम के सदस्य बलराम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया. जिले में दो फरवरी को मनरेगा दिवस मनाया जायेगा.
इसके तहत विभिन्न प्रखंडों में अभियान चला कर मजदूरों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश दिया गया है. काम मांगो अभियान का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को 100 दिन रोजगार की गारंटी देना है. पंचायतों में संपति एवं परिसंपति उपलब्ध करना है. साथ ही जीविकोपाजर्न का उपाय उपलब्ध कराना है. कार्यशाला में मनरेगा के कार्यो को सफलीभूत कैसे किया जाये, इस पर चर्चा एवं जानकारी दी गयी. कार्यशाला में बताया गया कि दो फरवरी से इस अभियान का शुभारंभ किया जायेगा.
पंचायतों में शिविर लगा कर मजदूरों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा. मनरेगा का कार्य संचालित सही तरीके से हो. इसके लिए मजदूरों से आवेदन आवश्यक है. मनरेगा दिवस के अवसर पर लोहरदगा प्रखंड के पांच पंचायतों, भंडरा प्रखंड के तीन पंचायत, कैरो प्रखंड के तीन पंचायत, सेन्हा प्रखंड के सात पंचायत, किस्को प्रखंड के दो पंचायत, कुडू प्रखंड के चार पंचायत, पेशरार प्रखंड के एक पंचायत में काम मांगो का शिविर लगाया जायेगा. शिविर में जिले के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
मजदूरों से आवेदन लेंगे. कार्यशाला में बीडीओ के अलावा सीडीपीओ, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत सेवक, बीपीओ, जनसेवक, रोजगार सेवक एवं सहायता समूहों के कर्मी होंगे. कार्यशाला में सभी विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के बीडीओ, बीपीओ, नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.