Advertisement
संस्कारयुक्त शिक्षा देता है उर्सुलाइन कॉन्वेंट : एसपी
उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता लोहरदगा : उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी कार्तिक एस व विशिष्ट अतिथि मदर सुप्रीयर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसपी कार्तिक एस ने कहा कि कॉन्वेंट स्कूल छात्राओं को बेहतर एवं संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहा है. यहां […]
उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता
लोहरदगा : उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी कार्तिक एस व विशिष्ट अतिथि मदर सुप्रीयर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसपी कार्तिक एस ने कहा कि कॉन्वेंट स्कूल छात्राओं को बेहतर एवं संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहा है.
यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद निकली छात्राएं झारखंड में ही नहीं, दूसरे राज्य में भी जिले का नाम रौशन कर रही हैं. छात्राएं मेडिकल, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही हैं. यहां से पढ़ कर निकली छात्राएं, जो मेडिकल से जुड़ी हैं, उनका मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार सिद्ध करता है कि यहां सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि मानव मूल्यों की जानकारी दी जाती है. एसपी कार्तिक एस ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की बच्चियों से संवाद भी किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता दो ग्रुपों में बांट कर किया गया. जूनियर ग्रुप में प्रतियोगिता का विषय साहसी विरांगना नीरजा भनोट, भगत सिंह, एसेंबली बम, माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान, आतंकवाद का विनाश, वतन के लिए, कसम हिंदुस्तान की, झांसी की रानी, चंद्रशेखर आजाद व वीर भगत सिंह था. प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में कक्षा सात बी की छात्राएं प्रथम रही. द्वितीय स्थान पर कक्षा सात की ए व सी सेक्शन की छात्राएं रहीं. तीसरे स्थान पर कक्षा आठ ए की छात्राएं रहीं. सीनियर ग्रुप में 10वीं बी की छात्राएं प्रथम स्थान पर रहीं. दूसरे स्थान पर कक्षा नौ ए की छात्राएं, जबकि तीसरे स्थान पर कक्षा नौ बी की छात्राएं रहीं.
सीनियर ग्रुप में ही इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर 12वीं साइंस की छात्राएं रहीं. दूसरे स्थान पर 12वीं आर्ट्स की छात्राएं, जबकि तीसरे स्थान पर 11वीं आर्ट्स की छात्राएं रहीं. मौके पर संत स्तानिसलास विद्यालय के प्राचार्य, कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य सिस्टर पुष्पा सहित अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement