19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों ने बैंक में जड़ा ताला

किस्को : किस्को थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया बगड़ू शाखा में खाताधारियों ने ताला लगा दिया. खाताधारियों का आरोप था कि बैंक द्वारा उन्हें पर्याप्त सुविधा नहीं उपलब्ध करायी जा रही है. ताला जड़ने की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी बगडू शाखा पहुंचे. उन्होंने ग्राहकों को समझाया़ इसके बाद ताला […]

किस्को : किस्को थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया बगड़ू शाखा में खाताधारियों ने ताला लगा दिया. खाताधारियों का आरोप था कि बैंक द्वारा उन्हें पर्याप्त सुविधा नहीं उपलब्ध करायी जा रही है.
ताला जड़ने की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी बगडू शाखा पहुंचे. उन्होंने ग्राहकों को समझाया़ इसके बाद ताला खोला गया. शाखा प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि खाताधारियों की समस्याओं से सब जोनल ऑफिस के प्रबंधक को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने नया खाता खोलने के लिए 300 फाॅर्म जमा होने के संबंध में कहा कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है. मेरे पास फाॅर्म पहुंचते ही सभी का खाता खोला जायेगा.
इधर, खाताधारियों का कहना था कि बैंक कर्मी एवं शाखा प्रबंधक की लापरवाही से बैंक संबंधी कार्योंके लिए उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है़ यहां न तो पैसे निकासी में ग्राहकों को सुविधा दी जाती है और न पैसा जमा करने में.
बैंक परिसर छोटा होने के कारण ग्राहकों को और भी परेशानी का सामना करनापड़ता है. बैंक कर्मियों की निष्क्रियता के कारण लोगों को लेन-देन करने में दिन भर समय गंवाना पड़ता है.
खाताधारियों का यह भी कहना है कि गत मई माह में 300 नया खाता खोलने के लिए आवेदन जमा किया गया है, लेकिन आज तक ग्राहकों का खाता नहीं खुल पाया है. महीनों बैंक का चक्कर लगा कर ग्राहक परेशान हैं. खाताधारियों ने बताया कि बैंक परिसर में लंबी लाइन लगने के कारण पिछले दिनों गरमी के कारण खाताधारी राजमनी, तुलसी, दीपिका, बालमुनी, विलासमुनी, ओलंती, बिंदु व समीला आदि चक्कर खाकर गिर गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें