8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार समेत दो गिरफ्तार

शहर में घटना को अंजाम देने की थी योजना लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में घटना को अंजाम देने आ रहे दो अपराधी को किस्को मोड़ के समीप पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में एसपी मृत्युंजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 20 जनवरी को रांची से लोहरदगा दो […]

शहर में घटना को अंजाम देने की थी योजना

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में घटना को अंजाम देने आ रहे दो अपराधी को किस्को मोड़ के समीप पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में एसपी मृत्युंजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 20 जनवरी को रांची से लोहरदगा दो अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल जेएच01एबी-0708 से घटना को अंजाम देने लोहरदगा आ रहे थे.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपराधी शहरी क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देंगे. एसपी मृत्युंजय कुमार ने सदर थाना प्रभारी विनोद सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. गठित टीम ने कचहरी मोड़ के समीप मो मुज्जफर (25 वर्ष) पिता कलीम अंसारी तथा इम्तियाज अंसारी (24 वर्ष) पिता अलीमुदीन अंसारी दोनों चटवल चान्हो निवासी को पकड़ कर तलाशी ली.

दोनों के पास एक-एक लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा एक छूरा बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. मो मुज्जफर पर चान्हो थाना कांड संख्या 108/09 तथा चान्हो कांड संख्या 2/10 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.

इम्तियाज अंसारी पर चान्हो थाना कांड संख्या 20/13, 1/14 तथा सेन्हा कांड संख्या 21/13 के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर लोहरदगा कांड संख्या 7/14 के तहत मामला दर्ज करते हुए लोहरदगा जेल भेज दिया गया. मौके पर डीएसपी कृष्णा कुमार, एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन सिन्हा, सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, डीपी पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel