किस्को : किस्को प्रखंड में मनरेगा के 217 डोभा पूर्ण एवं 43 डोभा निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्रखंड में 260 डोभा निर्माण का लक्ष्य है, जिसे मानसून पूर्व शत प्रतिशत पूर्ण करना है. किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत में 40 डोभा पूर्ण एवं आठ डोभा निर्माणाधीन है.
इसी प्रकार नवाडीह में पूर्ण 40 व कार्य प्रगति पर आठ, खरकी में पूर्ण 13 व कार्य प्रगति पर दो, पाखर में पूर्ण छह व कार्य प्रगति पर छह, पाखर में पूर्ण 34 व कार्य प्रगति पर आठ, परहेपाट में पूर्ण 10 व कार्य प्रगति पर तीन, बेटहट में पूर्ण 20 व कार्य प्रगति पर आठ, बगड़ू में पूर्ण 28 व कार्य प्रगति पर पांच, हिसरी में पूर्ण 37 व कार्य प्रगति पर दो, अरेया में पूर्ण 29 व एक डोभा का निर्माण कार्य प्रगति पर डोभा है. बीपीओ अरविंद रोशन का कहना है कि तीन दिन में लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.
