किस्को-लोहरदगा़ : किस्को प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत 233 डोभा निर्माण को स्वीकृति मिली है. काम को 15 जून के पहले पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक हर हाल में इसे पूरा करने में लगे हुए हैं.
बीपीओ अरविंद रौशन ने बताया कि माॅनसून पूर्व सभी डोभा का निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा़ कुछ डोभा का निर्माण मजदूरों द्वारा और कुछ डोभा का निर्माण जेसीबी मशीन से कराया जाना है. प्रखंड में 97 डोभा का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. माॅनसून पूर्व लक्ष्य के अनुरूप डोभा निर्माण का कार्य पूरा करना चुनौतीपूर्ण कार्य है. किस्को प्रखंड के अरेया पंचायत में 18 डोभा का निर्माण पूरा हो चुका है,जबकि 12 में काम तेजी से चल रहा है.
हिसरी पंचायत में 13 पूरा हो चुका है, जबकि 27 पर काम चल रहा है. बेटहट पंचायत में 16 पूर्ण हो चुका है, 14 पर काम चालू है. बगड़ु में 10 निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 10 पर काम जारी है. देवदरिया में 35 में 14 पूर्ण एवं 21 में काम चालू, खरकी में 23 में तीन पूर्ण 20 पर काम चालू, नवाडीह में 20 में 10 पूर्ण एवं 10 पर काम जारी है. पाखर में 20 में 10 का काम पूर्ण कर लिया गया है और 10 पर काम चालू है. परहेपाट में 15 में तीन डोभा का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 12 का निर्माण तेजी से हो रहा है.
प्रशिक्षण कल
भंडरा-लोहरदगा़ प्रखंड परिसर में आठ जून को बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित होगा़ इसमें मतदाता सूची शुद्धीकरण से संबंधित प्रशिक्षण बीडीओ अजय भगत व अन्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा़