लोहरदगा : ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर जिले में हजरत मोहम्मद साहब की शान में भव्य जुलूस निकाला गया. शहर में अंजुमन इसलामिया के नेतृत्व में जामा मसजिद के पास से जुलूस निकाली गयी.
जुलूस बगडू मोड़, अमला टोली, कुरैशी मुहल्ला, टिपु सुल्तान चौक, सोमवार बाजार, पावरगंज, बाबा मठ, कचहरी रोड, नई सड़क सहित अन्य मार्गो से गुजर कर जामा मसजिद पहुंची, जहां लोगों ने दुआएं मांगी. जुलूस में शामिल लोगों को गुड़, चना, शरबत पिलायी गयी.
मौके पर हुसैनी परचम चारों ओर लहरा रहा था. शहर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर सेक्रेट्री मो इकबाल खलीफा, फिरोज राही, फिरोज शाह, हाजी अफसर कुरैशी, सोनू कुरैशी, नेहाल कुरैशी, वारिश कुरैशी, वासिम कुरैशी, मुतलिफ खान, मौलाना समीम रिजवी, असलम खान, जियाउल हक, अब्दुलन कलाम, गुलाम मुतरूजा सहित बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे.