12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने सुनी समस्याएं

भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी मसमानो गांव आपकी समस्या सुनने के लिए आये हैं. आप अपनी समस्या बतायें. आपकी समस्या का हर संभव समाधान किया जायेगा़ ये बातें उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने मसमानो में आयोजित जनता दरबार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. जनता दरबार में सबसे अधिक […]

भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी मसमानो गांव आपकी समस्या सुनने के लिए आये हैं. आप अपनी समस्या बतायें. आपकी समस्या का हर संभव समाधान किया जायेगा़

ये बातें उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने मसमानो में आयोजित जनता दरबार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. जनता दरबार में सबसे अधिक पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया़ मसमानो में पाइप लाइन लगा कर पानी देने, कई जगहों पर चापानल लगाने, सरना टोली में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने, मसमानो की जर्जर सड़क को ठीक करने, स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, वृद्धावस्था पेंशन व इंदिरा आवास आदि की मांग की गयी़ मसमानो में पंचायत सचिवालय के पास आयोजित जनता दरबार में जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी, उप प्रमुख रंजीत उरांव, बीडीओ अजय भगत, सीओ प्रकाश कुमार, सीडीपीओ नचिकेता, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ कृष्ण मोहन सिंह, पशुपालन पदाधिकारी डॉ मृत्युजन कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी हबीब खान, बीसीओ संजय भगत सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

नौकरी व मुआवजा मांगा

मसमानो गांव निवासी प्रभा देवी ने अपने पति की मृत्यु को लेकर मुआवजा या नौकरी की मांग की. उसने आवेदन में कहा है कि शारीरिक जांच के दौरान उसके पतिपरशुराम तांती की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी थी़ जांच स्थल से ही उन्हें रिम्स पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. प्रभा देवी के दो बच्चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें