लोहरदगा : लोहरदगा जिला रेफरी एसोसिएशन के रेफरी हेसल मंगन टोली निवासी सोमा उरांव असिसटेंट फीफा रेफरी बन कर झारखंड के साथ लोहरदगा जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है. उनके फीफा रेफरी बनने पर राज्य के रेफरियों में हर्ष है.
सोमा उरांव ने रेफरी का कैरियर वर्ष 2000 में देश के सीनियर राष्ट्रीय रेफरी एवं लोहरदगा जिला रेफरी संघ के सचिव एस सुजाउदीन की देख-रेख में लोहरदगा जिला फुटबॉल लीग मैचों से शुरू किया.
सोमा उरांव के असिसटेंट फीफा रेफरी बनने पर लोहरदगा रेफरी संघ के संरक्षक सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीन सिंह, शकील अहमद, ए रसीद खान, साजिद अहमद, वकील खान, संजय उरांव, धर्मेद्र भगत, जाजिद अहमद, रौशन मुंडा, जीवन किशोर केरकेट्टा, प्रभात भगत, कयुम खान, आलोक राय, किशोर कुमार वर्मा, बसंत तिर्की, आनंद, फुलदेव उरांव, रेडी एक्का, शहनवाज अंसारी आदि ने उन्हें बधाई दी है.