कुडू (लोहरदगा) : नव वर्ष 2014 के मौके पर कुडू प्रखंड के पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. रात्रि 12 बजे के बाद लोग खुशी से झूम उठे. आतिशबाजी हुई. लोग एक दूसरे को बधाई देने में जुट गये. सुबह से ही लोग पिकनिक मनाने की तैयारी में लगे रहे.
उमड़ी भीड़, झूमे लोग: प्रखंड के दक्षिण कोयल नदी, जिंगी कोयल नदी, तान पहाड़ी, चूल्हा पानी, नामुदाग, महादेव मंडा, चिरी पतरा, टिको नदी तट, क्रांति फॉल समेत तमाम स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. तमाम स्थानों पर मनोरंजन के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया था. पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने खाना बनाया एवं एक दूसरों को खिला कर नव वर्ष की शुभकामना दी.
सुरक्षा के इंतजाम : नव वर्ष की खुशी में किसी प्रकार का खलल न पड़े इसके लिए थाना प्रभारी पतरस नाग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे. कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात थे, तो पुलिस का गश्ती दल सड़कों पर गश्त लगाता रहा. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.