किस्को-लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के पतरातु खलिहान टोली गांव में डायन-बिसाही के आरोप में बुधराम नामक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. किस्को थाना प्रभारी मुन्नू टुडू ने हत्या के आरोपी पतरातू खलिहान टोली निवासी बुधवा उरांव के पुत्र सुनील उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.
साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सुनील की पत्नी अक्सर बीमार रहा करती थी. इसे लेकर सुनील स्व तेंबा भगत के पुत्र बुधराम भगत पर जादूटोना करने का आरोप लगाता रहा है.