लोहरदगा : एकल विद्यालय अभियान, वन बंधु परिषद, श्री हरि सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय अग्रसेन भवन में अंचल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
अध्यक्षता अनिल कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के अधिकारी राजा राम, विशिष्ट अतिथि युगल किशोर प्रसाद अग्रवाल, सीताराम शर्मा, राजेंद्र खत्री, सच्चिदानंद मदन मोहन, शिव शंकर, अमरेंद्र विष्णुपूरी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि राजा राम ने कहा कि राष्ट्र सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है.
ठीक उसी तरह गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को शिक्षा, चिकित्सा एवं खेती पर स्वावलंबी बनाने वाले एकल अभियान से बड़ा अभियान कोई नहीं हो सकता. अमरेंद्र विष्णुपूरी ने कहा कि एकल कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक शिक्षा समिति, नगर समिति, आरोग्य समिति, जैविक खाद, एकल अभियान के अंतर्गत गांव में स्वावलंबन को बढ़ावा देना, रोजगार गांव में ही मुहैया कराना, गांव के सरकारी स्कूल को देखना भी एकल अभियान के तहत है.
कार्यक्रम में भक्ति संगीत, भारत माता की आरती, चलो गांव की ओर, ओंकार, गायत्री मंत्र, वंदना श्री हरि बाबा के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया. मौके पर स्वामी कृष्ण ब्रह्मचारी, अखज प्रजापति, परमानंद अग्रवाल, सरोज महतो, धनंजय प्रसाद, सरोज खत्री, विनोद राय, उमेश कांस्यकार, विष्णु उरांव, रंजीत, नवरत्न प्रसाद, केश्वर यादव, विशेश्वर उरांव, विनोद साहू, दीपक अग्रवाल, कृष्णा सिंह सहित बड़ी संख्या में एकल अभियान से जुड़े महिला, पुरुष, बच्चे, शिक्षक, अभिभावक मौजूद थे.