शहादत दिवस मनाया गया
लोहरदगा : पुलिस लाइन में शहीद पुलिस कर्मी गोपी चंद महतो एवं हरकनाथ महतो के चौथे पुण्य तिथि पर शहादत दिवस मनाया गया. 14 दिसंबर 2009 को केकरांग घाटी में उग्रवादियों द्वारा विस्फोट में दोनों पुलिस जवान शहीद हो गये थे.
पुलिस लाइन में शहादत दिवस के मौके पर एसपी सुनील भास्कर, डीएसपी सहित पुलिस कर्मियों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर साज्रेंट मेजर समीर कुमार, भीमसेन प्रसाद, सुबोध सिंह, मनोज दास सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे.