15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी की जयंती मनी

लोहरदगा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सुभाष चौक में मनायी गयी. नेताजी की प्रतिमा पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना, डीएसपी आशीष महली, एसडीपीओ राम सरेक राय, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. लोगों […]

लोहरदगा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सुभाष चौक में मनायी गयी. नेताजी की प्रतिमा पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना, डीएसपी आशीष महली, एसडीपीओ राम सरेक राय, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. लोगों ने नेताजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया.
मौके पर डीपीओ महेश भगत, एनडीसी छंदा भट्टाचार्य, एलआरडीसी सीमा सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद चौधरी आदि मौजूद थे. इधर नेताजी की प्रतिमा पर विधायक सुखदेव भगत ने भी माल्यार्पण किया. मौके पर नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध राय, अनुपम प्रकाश कुंवर, कुणाल अभिषेक, किशोर कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर विजय गोपाल दत्ता, मलय दत्ता, महेश सिंह, वीरू दत्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. नेताजी की जयंती के मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी माल्यार्पण किया. वहीं कई विद्यालयों में नेताजी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में नेताजी की जयंती के मौके पर प्रवीण सिंह ने उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही. इस अवसर पर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel