भंडरा/ लोहरदगा : स्वास्थ्य कर्मी एवं संसाधनों की कमी के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा रोगियों को उत्कृष्ट सेवा दे रहा है. यहां स्वास्थ्य विभाग का अन्य कार्यक्रम भी संचालित होता है. स्वास्थ्य केंद्र का भवन बना दिया गया है. यहां डाक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है.
यहां पदस्थापित तीन डॉक्टर अस्पताल में 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्र में कुपोषण उपचार केंद्र भी संचालित हेाता है. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का भरपूर लाभ देने का प्रयास केंद्र द्वारा दिया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र की सेवा को और उत्कृष्ट बनाने में यहां के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं यहां डॉक्टरों के स्वीकृत पद सात है, परंतु यहां पदस्थापित केवल चार हैं. डॉ केएम सिंह का कहना है कि चार में से एक डॉक्टर रंजू सिन्हा लंबी अवकाश में हैं.
ड्राइवर सिर्फ एक है
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाहनों की संख्या चार है परंतु यहां ड्राइवर सिर्फ एक है. इसके कारण एंबुलेंस का लाभ मरीजों को कम मिलता है. विधायक चमरा लिंडा एवं कमल किशोर भगत के द्वारा एक एक एंबुलेंस दिया गया है, परंतु दोनों एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है. रजिस्ट्रेशन के अभाव में एक एंबुलेंस रांची थाना में दुर्घटना के बाद लगा हुआ है.