13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में 61 योजनाओं का हुआ उदघाटन

बलदेव साहू कॉलेज स्थित स्टेडियम में विधायक मद से कुल 61 योजनाओं का उदघाटन और 51 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

हेडिंग…युवाओं कोे और अवसर दिया जायेगा : विधायक लोहरदगा. बलदेव साहू कॉलेज स्थित स्टेडियम में विधायक मद से कुल 61 योजनाओं का उदघाटन और 51 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं की कुल लागत लगभग 5.11 करोड़ रुपये है. कार्यक्रम में विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने भाग लिया. विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा जिले में खेलों के विकास में धीरज प्रसाद साहू के परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जब जिले में खेल सुविधाएं सीमित थीं, तब उनके प्रयासों से वर्तमान क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को मंच मिला. उन्होंने कहा कि भविष्य में स्टेडियम परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाया जायेगा. राज्य की पहचान अब हॉकी, क्रिकेट और तीरंदाजी जैसे खेलों से जुड़ चुकी है. विधायक ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में खेलों को और निखारने तथा युवाओं को अवसर देने के लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगे. युवा खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान दें पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि ललित नारायण स्टेडियम का भी कायाकल्प किया जायेगा. वर्तमान में वहां खेल विकास के लिए कार्य हो रहे हैं और भविष्य में इसका आकार भी बढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्टेडियम के विकास को लेकर कई प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजे गये हैं. उन्होंने युवाओं से खेल और पढ़ाई दोनों में ध्यान देने की अपील की. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से तकनीकों को सीखें : उपायुक्त उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि जब भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने या संपर्क में आने का अवसर मिले, तो वे उनसे अंतरराष्ट्रीय तकनीकों को सीखें. उन्होंने कहा कि झारखंड के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, विशेषकर हॉकी में खूंटी, गुमला और सिमडेगा के खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. कार्यक्रम में उदघाटन की गयी योजनाओं में दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियां, पीने के पानी के लिए एक्वागार्ड, क्रिकेट अभ्यास के लिए लाइट की सुविधा और मुख्य मंच पर टाइल्स लगाने का कार्य शामिल है. विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों जैसे कुश्ती की अजीता उरांव, सुशांति कुजूर, सीता कुमारी, एथलेटिक्स की आराधना लकड़ा, शिवांगी किस्पोट्टा, निशांत भगत और क्रिकेट के सुशांत साहू, पूजा कुमारी, रनबीर साहू को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, बीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शशि कुमार गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel