7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 से 15 तक जुलूस निकलेगा

भण्डरा/लोहरदगा. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में लोग लग गये हैं. छठ पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. महंगाई पर आस्था भारी पड़ रहा है. छठ पर्व को लेकर भंडरा बाजार में कद्दू रिकार्ड दामों पर बिका. सूप, दौरा, झाडू, ईख सहित फल एवं सब्जियों का कीमत रिकार्ड स्तर पर […]

भण्डरा/लोहरदगा. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में लोग लग गये हैं. छठ पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. महंगाई पर आस्था भारी पड़ रहा है. छठ पर्व को लेकर भंडरा बाजार में कद्दू रिकार्ड दामों पर बिका. सूप, दौरा, झाडू, ईख सहित फल एवं सब्जियों का कीमत रिकार्ड स्तर पर है. महंगाई के बावजूद लोग पूजा की आवश्यक चीजों की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में भीड़ बढ़ गयी है. छठ के भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है.

नहीं बन पाया छठ घाट

भंडरा में छठ व्रतियों के लिए छठ घाट नहीं होने से व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छठ व्रतियों को समस्या पर किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुराना छठ पूजा स्थल तालाब के जिर्णोधार के बाद लोगों को पूजा-अर्चना करने में समस्या हो रही है. लोगों का कहना है कि भंडरा में कोई अनावश्यक योजनाओं की राशि खर्च की जाती है. परंतु छठ व्रतियों के लिए छठ घाट निर्माण करने की पहल सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं की गयी. फलस्वरूप भंडरा में आज तक छठ घाट का निर्माण नहीं हुआ. स्थानीय तालाब में हो रही समस्या के बाद भंडरा के छठ व्रती पिछले वर्ष से अखिलेश्वर धाम में छठ पूजा कर रहे हैं. भंडरा के छठव्रतियों की शिकायत है कि छठ पूजा में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए कोई भी समाज सेवी या राजनीतिक कार्यकर्ता आगे नहीं आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें