भरनो : प्रखंड मुख्यालय के समसेरा रोड स्थित आंगनबाड़ी कार्यालय में सोमवार को लगभग तीन फीट का एक नाग सांप के प्रवेश कर जाने के कारण कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा. प्रभारी सीडीपीओ पीके दत्ता ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
सायं तक वन विभाग के कोई कर्मचारी नहीं पहुंच सके थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रात: 10 बजे अनुसेवक ने कार्यालय खोला तो दरवाजे पर नाग सांप कुंडली मार कर बैठा था. दरवाजा खुलते ही वह फन खड़ा कर लिया. अनुसेवक उल्टे पांव भाग कर अपनी जान बचायी.
सांप कार्यालय के अंदर ही प्रवेश कर गया. सांप के भय से कोई कर्मचारी अंदर जाने का साहस नहीं जुटा पाया. यह नाग सांप तीन दिनों से आसपास ही मंडरा रहा है. इस नाग सांप को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी.