लोहरदगा : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी. समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने भारत को एक नयी पहचान दिलायी.
विश्व के मानचित्र में भारत एक चमकता सितारा के रूप में उभरा. उन्होंने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा–सुमन अर्पित किया. मौके पर डीडीसी जगजीत सिंह, अपर समाहर्ता बद्री नाथ चौबे, एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, एलजीएसएस के चंद्रपति यादव, नवा बिहान के कर्मी, एनवाइके की ललिता कुमारी, पंकज महतो, जिला नाजिर सुनील कुमार, बालकिशोर शाहदेव, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष साबीर खान, महासचिव नेसार अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सबों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धा–सुमन अर्पित किया.