लोहरदगा : वनवासी कल्याण केंद्र में स्वामी विवेकानंद सार्धशति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आदिवासी सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया.
सम्मेलन 24 नवंबर को वनवासी कल्याण केंद्र में आयोजित किया जायेगा. जिसमें समुदाय के पहान–पुजार, बेल–दिवान एवं पंचायती राज के सभी प्रतिनिधि एवं धर्म एवं संस्कृति की जानकारी रखने वालों को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में सिर्फ आदिवासी धर्म एवं संस्कृति पर चर्चा होगी.
कृपा प्रसाद ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन आज के समय में आवश्यक है. इससे अपने परंपरा और धर्म में लोगों की जानकारी बढ़ेगी. साथ ही आस्था बढ़ेगा. मौके पर ब्रजमनी पाठक, कैलाश उरांव, रामजी उरांव, बंदे उरांव, डॉ नंदे, अंगनु उरांव आदि मौजूद थे.