लोहरदगा़ : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत भंडरा प्रखंड के ग्राम कसपुर का दौरा कर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. ग्रामीणों ने श्री भगत को ट्रांसफारमर, पेयजल, सड़क, वृद्धावस्था पेंशन, अखड़ा निर्माण, सरना स्थल घेराव, सड़क निर्माण आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान कराने की मांग की. श्री भगत ने कहा कि जिला सुखाड़ की स्थिति में आ गया है़
यहां के किसानों की स्थिति बदतर हो गयी है़ बावजूद सरकार सूखा क्षेत्र घोषित नहीं कर रहा है. कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में जिला को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ कर दिया है. गांव के अधिकांश चापानल खराब है़ महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर आलोक कुमार साहू, डोमना उरांव, विजय चौहान, मोहन उरांव, दिनेश उरांव, सोहन मुंडा, दुलारी उरांव, एतवरिया उरांव, मोहन भगत आदि मौजूद थे.
