Advertisement
हर बीपीएल परिवार को एक जोड़ी गाय : रघुवर
पहल. 1.15 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण लोहरदगा/रांची : सीएम लोहरदगा में विकास मेला व जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. विकास मेला में सीएम ने 1.15 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया. 20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया व 20 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन भी किया. अपने संबोधन में सीएम ने […]
पहल. 1.15 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण
लोहरदगा/रांची : सीएम लोहरदगा में विकास मेला व जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. विकास मेला में सीएम ने 1.15 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया. 20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया व 20 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन भी किया. अपने संबोधन में सीएम ने हर बीपीएल परिवार को एक जोड़ी गाय वितरित करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने हर विधायकों से अपील की है कि स्वच्छ झारखंड बनाने के लिए विधायक कोष से 2019 तक अपने-अपने क्षेत्र में 50 लाख रुपये खर्च करें. उन्होंने कहा कि 500 गांवों को स्मार्ट गांव बनाया जायेगा. वहीं निर्विरोध पंचायत चुनाव कराने वाले पंचायतों को दो लाख रुपये अतिरिक्त राशि दी जायेगी. डायन-बिसाही का आरोप लगानेवालों को सीधे जेल में डालने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया. उन्होंने कहा कि झोला छाप डॉक्टर व ओझा-गुणियों पर कड़ी कार्रवाई करें. अगले दो माह में हर जगह अॉनलाइन चिकित्सक की सेवा उपलब्ध रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां की स्थिति बदलेगी. पांच वर्षों के अंदर विकास होगा. क्षेत्र से पलायन रोकना प्राथमिकता है.कृषि, पशुपालन व बागवानी को बढ़ावा दिया जायेगा. बॉक्साइट आधारित फैक्टरी के लिए हिंडालको से बात की जायेगी. यहां और फैक्टरी लगे और लोगों को रोजगार दे. स्किल डेवलपमेंट के तहत लोगों को ट्रेंड कर उन्हें रोजगार दिया जायेगा. मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर लोहरदगा आये हैं. गुरुवार को वह भंडरा में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
सुदर्शन भगत भी मौजूद थे : कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, मुख्यमंत्री के सचिव सुनिल कुमार वर्णवाल, आइजी अरुण कुमार सिंह, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी मनोज रतन चोथे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement