Advertisement
पशुओं का टीकाकरण कराया
लोहरदगा : हिंडालको कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत अध्यक्ष बीके झा के मार्गदर्शन में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक विकास के अनेकों योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में दो दिवसीय पशु टीकाकरण पाखर के पाखरपाट, होरहदपाट, पाखर गढ़हा, डुमरपाट, खरकी, सेमरडीह आदि गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया. डॉ अरुण कुमार व हिंडालको जन सेवा […]
लोहरदगा : हिंडालको कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत अध्यक्ष बीके झा के मार्गदर्शन में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक विकास के अनेकों योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में दो दिवसीय पशु टीकाकरण पाखर के पाखरपाट, होरहदपाट, पाखर गढ़हा, डुमरपाट, खरकी, सेमरडीह आदि गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया.
डॉ अरुण कुमार व हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट की टीम ने 246 पशुओं का पीपीआर, खुरहा, चपका, गलाघोटू, लंगड़, रैबिज आदि बीमारियों का टीकाकरण किया. लगभग 103 ग्रामवासियों के पशुओं को टीका लगा कर रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रयास किया गया. टीकाकरण कार्यक्रम में अभय भारती एवं उनकी टीम ने पूरा सहयोग देकर संपन्न कराया.
मौके पर ग्रामीणों ने अपने पशुओं को पीपीआर, खुरहा चपका आदि बीमारियों का अधिक से अधिक टीकाकरण करके सुरक्षित कर सकते हैं. टीकाकरण कार्यक्रम की रुपरेखा आर डी गुप्ता ने तैयार की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement