Advertisement
ध्यान देकर पढ़ें छात्रएं : डीडीसी
लोहरदगा : संत अन्ना गल्र्स स्कूल कैमो पतराटोली में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी दानियल कंडुलना व विशिष्ट अतिथि मांडर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंधु तिर्की मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जला कर किया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने किया. प्रधानाध्यापिका सिस्टर जसिंता कुजूर […]
लोहरदगा : संत अन्ना गल्र्स स्कूल कैमो पतराटोली में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी दानियल कंडुलना व विशिष्ट अतिथि मांडर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंधु तिर्की मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जला कर किया.
अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने किया. प्रधानाध्यापिका सिस्टर जसिंता कुजूर ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. छात्राओं के स्वागत गीत के बाद छात्रवास की छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
जिसमें मदर बेर्नादेत, वाइटहाउस की छात्राओं ने पंजाबी, रेड हाउस की छात्राओं ने बंगाली तथा एलो हाउस की छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किये. मौके पर विद्यालय की छात्र ताराना खातून द्वारा मदर बेर्नादेत की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में मदर सिसिल्या एलो हाउस की छात्राओं ने बिहुर, मदर मेरी ग्रीन हाउस की छात्राओं ने ओड़ेया तथा ग्रीन हाउस की छात्राओं ने डांडिया नृत्य किया.
कार्यक्रम में पर्यावरण से संबंधित प्रस्तुती की गयी. मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में अव्वल आये छात्राओं को पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि डीडीसी दानियल कंडुलना ने कहा कि छात्राओं को विशेष ध्यान देकर पढ़ाई करनी चाहिए. उन्हें गीत, नृत्य, खेलकूद मे भी आगे रह कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करना चाहिए. कहा कि वर्तमान में छात्रएं सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही हैं.
बंधु तिर्की ने कहा कि छात्रएं पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन बनाये रखें. अनुशासित विद्यार्थी ही भविष्य में बेहतर करते हैं.
धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका सिस्टर जसिंता ने किया. मौके पर अजय मधुर, सिस्टर पौलिना तिर्की, सिस्टर करीतास, सिस्टर दीपक, सिस्टर तरसिला, शिक्षक पंकज पाठक, कोसमोश तिर्की, अजीत तिग्गा, फिरदौस प्रवीण, सुभान्ना लकड़ा, राखी कुमारी, रेखा कुजूर, रीति गुप्ता, रोमिला रोज, सेफाली, ओलेन मिंज सहित विद्यालय की छात्रएं मोजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement