Advertisement
बच्चों के विकास के लिए कार्य करेगी कमेटी
ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन प्रशिक्षण सह उत्प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कैरो/लोहरदगा : कैरो प्रखंड में जिला बाल संरक्षण ईकाई के माध्यम से ग्राम बाल संरक्षण समिति के गठन के लिए प्रशिक्षण सह उत्प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो ने की. मौके पर जिला बाल […]
ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन
प्रशिक्षण सह उत्प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कैरो/लोहरदगा : कैरो प्रखंड में जिला बाल संरक्षण ईकाई के माध्यम से ग्राम बाल संरक्षण समिति के गठन के लिए प्रशिक्षण सह उत्प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो ने की.
मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ग्राम बाल संरक्षण समिति में नौ सदस्य होंगे. गांव के ग्राम प्रधान समिति के अध्यक्ष, संयुक्त सचिव आंगनबाड़ी सेविका होंगी. ग्राम बाल संरक्षण समिति, बाल विवाह, बाल श्रम व ट्रैफिकिंग के रोकथाम के साथ ही साथ बच्चों के विकास व संरक्षण का कार्य करेगी.
उन्होंने कहा कि समिति की प्रत्येक माह बैठक होगी. कार्यक्रम में बीडीओ सीमा दिपीका टोप्पो ने कहा कि बच्चे के विकास व संरक्षण के लिए ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन महत्वपूर्ण है. इसमें सभी लोगों की सहभागिता अनिवार्य है. मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम 2000 के अंतर्गत बच्चे के सर्वोत्तम हित व बाल अधिकार पर आधारित है. जिसके अंतर्गत सीडबल्यूसी, जेजेबी, एसजेपीयू की संस्थान व कार्य की जानकारी दी.
समेकित बाल संस्थान योजना के अंतर्गत स्पांसरशीप सहित अन्य सेवाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर रुपा, जयमाता कुमारी, मुखिया श्याम सुंदर उरांव, सुमित्र, वीरेंद्र उरांव, सूरज मोहन साहू, सरिता कुजूर, सुरजमनी, मंगू उरांव, एतवा उरांव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement