23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:3:::: बच्चों ने वनस्पतियों की जानकारी ली

फोटो- एलडीजीए- 23 नर्सरी का अवलोकन करते विद्यार्थी. लोहरदगा. गुरुकुल भारती के क क्षा पांच से आठ तक बच्चों को विद्यालय की ओर से फील्ड ट्रिप पर नर्सरी ले जाया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न पेड़-पौधों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की. विभिन्न मौसम में उगाये जाने वाले अलग-अलग पेड़ व उनकी उपयोगिता के बारे में […]

फोटो- एलडीजीए- 23 नर्सरी का अवलोकन करते विद्यार्थी. लोहरदगा. गुरुकुल भारती के क क्षा पांच से आठ तक बच्चों को विद्यालय की ओर से फील्ड ट्रिप पर नर्सरी ले जाया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न पेड़-पौधों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की. विभिन्न मौसम में उगाये जाने वाले अलग-अलग पेड़ व उनकी उपयोगिता के बारे में जानने का जो जज्बा बच्चों में देखा गया, वह सराहनीय है. बच्चों ने विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इनमें सागवान, चकौंदी, अकाशिया, महुगनी, खैर, गम्हार, लाल चंदन, शीशम, काला शीशम, अशोक, जामुन, आंवला, करंज आदि पेड़ थे. बच्चों ने इन वृक्षों की संरचनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. वापस आकर बच्चों ने अन्य बच्चों के समक्ष अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उन्हें वहां ऐसे वृक्षों को देखा और उनके बारे में जानने का मौका मिला, जिन्हंे उन्होंने आज तक देखा न सुना था. उनका यह अनुभव काफी रोमांचक था. मौके पर बच्चों के साथ कंचनमाला, ज्योति प्रसाद, नेहा मिश्रा आदि शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें