फोटो- एलडीजीए-1 धरना पर बैठे नगर परिषद कर्मी. लोहरदगा. झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर परिषद के कर्मियों ने चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नगर परिषद गेट के बाहर डटे रहे. उप सचिव किरण उरांव ने कहा कि नगर परिषद में शत-प्रतिशत आदिवासी दलित एवं दबे कुचले कर्मी कार्यरत हैं. फिर भी सरकार इनको नजरअंदाज कर रही है. प्रदेश कोषाध्यक्ष अयुब अली ने कहा कि पूरे राज्य में नगरपालिका का चक्का जाम है, फिर भी सरकार अनदेखी कर रही है. सरकार समझौता पर अमलीजामा नहीं पहनाती है तो आंदोलन को धारदार किया जायेगा. नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध कुमार राय, वार्ड पार्षद अरुण वर्मा, दिनेश पांडेय, प्रमोद राय, रवि महली, नंदलाल उरंाव आदि ने भी संबोधित किया. धरना में अयुब अली, अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुशवाहा, भारती देवी, सुरेंद्र उरांव, सुरेंद्र भगत, रुस्तम अंसारी, किरण उरांव, दुखू करुवा, किस्टो गोपाल, सावित्री देवी, शशि प्रसाद, संजय प्रसाद, अल्ताफ हुसैन, शहबाज आलम, निधिया, बंदे, सोमा, विफई, सुनील, मंटू, रंजीत, प्रकाश, सुजीत, जयराम, कृष्णा, गुरवा, महादेव, सोमरा, सुभाष, ननका, भुनवा, शनिचरवा, रतिया, सोमारी, बिहारी, एतवरिया, बबुआ, मंगला, पंकज, रंथू, फुलदेव, मो साकीब, संतोष, अजय, नालु, फुटना, महाराज मिंज, रामजीत, रीना, प्रभा, फरजाना, बसीर, उपेंद्र आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:::: नप कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी
फोटो- एलडीजीए-1 धरना पर बैठे नगर परिषद कर्मी. लोहरदगा. झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर परिषद के कर्मियों ने चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नगर परिषद गेट के बाहर डटे रहे. उप सचिव किरण उरांव ने कहा कि नगर परिषद में शत-प्रतिशत आदिवासी दलित एवं दबे कुचले कर्मी कार्यरत हैं. फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement