साधन सेविओं का प्रशिक्षण का समापनफोटो- एलडीजीए- 7, जानकारी देते केके वर्मा.लोहरदगा. राजकीय मध्य विद्यालय में जिला स्तरीय संकुल एवं प्रख्ंाड साधन सेवियों का द्वितीय चरण का बुनियाद प्लस दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. बुनियाद प्लस प्रशिक्षण के अंतर्गत साधन सेविओं को गतिविधि आधारित, बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ स्वयं करके सीखने, जिज्ञासु प्रवृत्ति, खोज परक बनना, अधिगम संवर्द्धन कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रयास, सतत एवं समग्र मूल्यांकन, बाल संसद, हमारा विद्यालय कैसा हो कि विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के अंतिम दिन डीएसइ प्रबला खेस ने बताया कि आनंददायी शिक्षा के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया जाये. बच्चों को रटने पर जोर न दिया जाये, बल्कि उन्हें स्वयं पढ़ने को प्रेरित किया जाये. डीएसइ ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन गृहकार्य अवश्य दें. विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को बच्चों के ठहराव संबंधी जानकारी दी. एपीओ श्री पांडेय ने बुनियाद की मजबूती पर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रुप में अरुण साहू, अशोक कुमार पांडेय, प्रमोद भारती, गौतम कुमार पांडेय एवं प्रशिक्षुओं में शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र मित्तल, उपेंद्र कुमार, निशंात कुमार, बनवारी उरांव, संजीव कुमार, संजय कुमार, जावेद अंसारी, श्यामा मिश्रा, विजय कुमार, धर्मेंद्र सोनी सहित बीआरपी-सीआरपी मौजूद थे.
लीड ::3::: बच्चों को रटने पर जोर न दें
साधन सेविओं का प्रशिक्षण का समापनफोटो- एलडीजीए- 7, जानकारी देते केके वर्मा.लोहरदगा. राजकीय मध्य विद्यालय में जिला स्तरीय संकुल एवं प्रख्ंाड साधन सेवियों का द्वितीय चरण का बुनियाद प्लस दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. बुनियाद प्लस प्रशिक्षण के अंतर्गत साधन सेविओं को गतिविधि आधारित, बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement