कुडू (लोहरदगा) : बुधवार को एसपी सुनील भास्कर ने थाना हाजत, स्वागत कक्ष, महिला हाजत, मालखाना, कार्यालय, चेक पोस्ट समेत थाना भवन की जांच की. किसी एसपी द्वारा 11 वर्षो बाद कुडू थाना की जांच एवं समीक्षा की गयी. थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को एसपी ने कई दिशा–निर्देश दिये.
उन्होंने मामलों के निष्पादन में तेजी लाने, लंबित मामलों का निबटारा, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, अपराधियों एवं उग्रवादी गतिविधियों पर नजर रखने, अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया है.
जानकारी के अनुसार इसके पूर्व वर्ष 2002 में जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना का निरीक्षण किया गया था. वर्ष 2007 में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पुलिस उप महा निरीक्षक संपत मीणा ने थाना का निरीक्षण किया था.
चार घंटे तक लगायी क्लास : एसपी सुनील भास्कर को थाना में तैनात जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद निरीक्षण प्रारंभ किया गया. थाना में बनाये गये महिला एवं पुरुष हाजत में दी जाने वाली सुविधा की जानकारी ली. थाना प्रभारी पतरस नाग से थाना क्षेत्र की जानकारी ली. चार घंटे से अधिक एसपी ने थाना में तैनात पुलिस अधिकारियों की क्लास ली.