कैरो/ लोहरदगा. कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ घर का दरवाजा तोड़ कर पांच युवकों ने दुष्कर्म किया.जानकारी के अनुसार बीते रात पांच युवकों ने 9.30 बजे घर का दरवाजा तोड़ कर नाबालिग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. पीडि़ता इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी और अपने घर में अकेली रहती थी.
लड़की के मां-बाप अन्यत्र कमाने गये हुए हैं. पीडि़ता के लिखित आवेदन पर कैरो थाना में मामला दर्ज कर थाना प्रभारी राम प्यारे राम, मामले की पड़ताल एवं दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.