लोहरदगा : लोहरदगा जिला में उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय का रिजल्ट बेहतर रहा. जिले के टॉप टेन में उसरुलाइन कॉन्वेंट की आठ छात्राएं हैं. इस विद्यालय से कुल 172 छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुई थी. जिसमें 157 छात्राओं को प्रथम एवं 15 छात्राओं को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
जिले की टॉपर रही रिया रचना बेक भी उसरुलाइन कॉन्वेंट की छात्र है. सेकेंड टॉपर रही अंशु कुमारी अग्रवाल एवं सीमा लकड़ा भी उसरुलाइन कॉन्वेंट की छात्र है. स्वाती टोप्पो को 88.6, सगुप्ता प्रवीण को 88.2, श्रुति कृति सिंह, सरिता प्रजापति, दिक्षा श्रीवास्तव को 88 प्रतिशत, सुप्रिमा मिंज को 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.
इस विद्यालय की छात्राओं की खास बात ये रही कि अधिकांश छात्राओं को गणित में बेहतर अंक मिले. रिचा रचना बेक, स्वाती टोप्पो, सगुप्ता प्रवीण को गणित में शत-प्रतिशत अंक मिले हैं. उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल हेलन बाड़ा का कहना है कि बेहतर परीक्षाफल छात्राओं की मेहनत, अभिभावकों का सहयोग एवं विद्यालय प्रबंधन की ईमानदारी परिणाम है.
वैसे इस विद्यालय में हमेशा से परीक्षा फल बेहतर रहा है. जिले के टॉप टेन में यहां की छात्राएं हमेशा से कब्जा जमाती आयी है. उसरुलाइन कॉन्वेंट की छात्राओं को सबसे ज्यादा नंबर गणित में आये हैं.
छात्राओं का सबसे पसंदीदा विषय गणित ही रहा. 90 से ज्यादा छात्राओं को गणित में बेहतर अंक मिले हैं. विद्यालय में गणित विषय की पढ़ाई वंशीधर पांडेय एवं उपाध्याय जी कराते हैं. इन शिक्षकों के गणित पढ़ाने का तरीका विद्यार्थियों को काफी पसंद आता था.