कुडू (लोहरदगा) : जिला उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रखंड परिसर के समीप मौजूद नर्सरी से इमारती लकड़ी के तैयार पेड़ों की कटाई की जाती है. तीन दिन पहले रात्रि में शीशम के एक तैयार पेड़ को तस्करों ने काट लिया.
पहचान छिपाने के उद्देश्य से पेड़ की जड़ तक को उखाड़ दिया. नर्सरी में लगे फलदार पौधे भी तस्करों की नजर में आ गया है. नर्सरी से सरकार को प्रत्येक वर्ष एक लाख रुपये का राजस्व मिलता था, लेकिन पिछले पांच वर्षो से राजस्व मिलना तो दूर नर्सरी से पेड़ों की कटाई अवैध रूप से जारी है.
बताया जाता है कि नर्सरी में लीची के 14 पेड़, आम के 22, अमरुद के 20 समेत अन्य फलदार पौधे, इमारती लकड़ियों में शीशम, गम्हार,करंज, जामुन, कटहल के पेड़ लगे हुए हैं. नर्सरी के रात्रि प्रहरी डोमनी सिंह, माली मिश्रजी जब तक जिंदा थे. नर्सरी गुलजार रहता था. आम, लीची, अमरुद, कटहल के फल एक लाख रुपये से ज्यादा प्रत्येक वर्ष आमदनी होती थी. दोनों की मौत के बाद नर्सरी का संचालन जिला उद्यान विभाग के हाथों सौंप दिया गया. फलदार पौधे पर असामाजिक तत्व हावी हो गये.
इस वर्ष लीची का उत्पादन काफी बेहतर था लेकिन उद्यान विभाग इसका राजस्व नहीं वसूल पाया. असमाजिक तत्वों ने आम एवं लीची पर कब्जा जमा लिये. साथ ही इमारती लकड़ी धड़ल्ले से काटी जा रही है. इस संबंध में कोई भी पदाधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है.