कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप मंगलवार सुबह 9 बजे सड़क हादसे में पारा शिक्षिका रुकसर खातून घायल हो गयी. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार लावागाई निवासी पारा शिक्षिका रुकसर खातून कार्यालय के काम से कुडू आई थी. इसी दौरान ब्लॉक मोड़ के समीप साइकिल के धक्के से गिर गयी.