कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के कड़ाक की एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर तीन वर्षो तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. कुडू थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
कुडू थाना क्षेत्र के कड़ाक निवासी रूपवानी कुमारी (बदला हुआ नाम) ने बताया है कि कैरो थाना क्षेत्र के नरौली निवासी महादेव उरांव के पुत्र सुखैर उरांव ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. लड़की ने जब-जब शादी के लिए दबाव बनाया लड़का हमेशा बात को टालता रहा. बाद में जब लड़के की सरकारी नौकरी लग गयी तो उसने शादी से इनकार कर दिया.
रविवार को हताश होकर लड़की थाना पहुंची एवं थाना प्रभारी पतरस नाग को लिखित आवेदन देते हुए इंसाफ की गुहार लगायी. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम नरौली गयी है. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कुडू प्रखंड के चीरी पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया है एवं मामले को सलटाने का प्रयास किया जा रहा है.