लोहरदगा : लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी–एसपी से मिल कर ट्रकों के भाड़ा में वृद्धि कराने संबंधित नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि हिण्डालको कंपनी के अमतिपानी एवं कुजाम माइंसों में चलने वाले ट्रकों के भाड़े की बढ़ोतरी पिछले दो वर्षो से नहीं की गयी है.
पिछला एग्रीमेंट पांच अगस्त 2013 को समाप्त हो रहा है. इसलिए नया समझौता लागू होना चाहिए. एग्रीमेंट अवधि के बीच 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी होने पर कंपनी को बढ़ोतरी देनी है. दिसंबर महीने से इसकी मांग की जा रही है. प्रतिनिधिमंडल में कंवलजीत सिंह, शकील खान, यूसुफ अंसारी, अभय सिंह, बबलू सहित अन्य लोग शामिल थे.