19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमड़ी भक्तों की भीड़

लोहरदगा : ऐतिहासिक चितरी मेला कोयल नदी तट पर गुरुवार को संपन्न हुआ. मकर संक्रांति के दूसरे दिन चितरी कोयल तट पर मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है. पौराणिक शिव मंदिर में पूजा पाठ के बाद ही लोग दही […]

लोहरदगा : ऐतिहासिक चितरी मेला कोयल नदी तट पर गुरुवार को संपन्न हुआ. मकर संक्रांति के दूसरे दिन चितरी कोयल तट पर मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है.
पौराणिक शिव मंदिर में पूजा पाठ के बाद ही लोग दही चूड़ा खाते है. चितरी मेला में अधिकतर संख्या में लोग अपने घरों से बना कर पकवान लेकर चलते हैं जिससे पिकनिक के रूप में सपरिवार आनंद उठाते है. इस बाद कुछ लोग बुधवार को तो कुछ लोग गुरुवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाये. आयोजन समिति द्वारा मेला को लेकर कोयल नदी तट पर विशेष तैयारी की गयी थी.
चितरी कोयल नदी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक छटा बिखेरे हुए थी. यहां पौराणिक शिव मंदिर में पूजा की पूरी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गयी थी. नदियों व प्राकृतिक वादियों में पत्थरों के बीच लोग पिकनिक भी मनाये. मेले में तिलकुट व ईख की बिक्री खूब हुई. मेले में महिलाओं व बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार मनोरंजन के साधन लगाये गये थे. जहां लोगों ने मनोरंजन किया. आयोजन समिति द्वारा नृत्य व गीत का आयोजन किया गया.
चितरी मेला में सिर्फ जिले के नहीं बल्कि अन्य जिलों के भी लोग जुटते हैं. मेले को लेकर प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन दिन भर मुस्तैद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें