लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के बंद रहने के कारण पेट्रोल पंप के गेट के समीप बोतल में पेट्रोल मनमाने ढंग से बेचा जा रहा है. पेट्रोल की कीमत में 3 रुपये की कमी आने के बाद से ही पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया है. पेट्रोल पंप में मशीन खराब एवं पेट्रोल नहीं है का पोस्टर चिपका दिया गया है.
पेट्रोल पंप से सटे दुकान पर बेधड़क बोतल में पेट्रोल रख कर 80 से 100 रुपये लीटर बेचा जा रहा है. पेट्रोल की कीमत घटते ही कुछ पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं है का पोस्टर चिपका दिया जाता है.