लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय परिसर में दो करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बन रहा स्टेडियम यदि 31 जुलाई तक पूरा नहीं हुआ, तो संवेदक को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने स्टेडियम निर्माण करने वाले संवेदक केके नरसरिया को नोटिस जारी किया है.
कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि अवधि विस्तार के कई माह बीत जाने के बाद भी संवेदक ने कार्य पूर्ण नहीं किया है. उपायुक्त लोहरदगा इसी स्टेडियम में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करेंगे. उन्होंने कहा है कि संवेदक यदि 31 जुलाई 2013 तक कार्य पूर्ण नहीं करता है तो उनकी जमा राशि जब्त कर, उन्हें काली सूची में डाल दिया जायेगा.
गौरतलब है कि निर्माण कार्य के लिए संवेदक केके नरसरिया से 23.09.2009 को एग्रीमेंट किया गया था. निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करना था. कार्य पूरा नहीं होने के बाद अवधी विस्तार कर 31.12.2012 तक दिया गया, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. समय सीमा गुजर जाने के बाद इन्हें डाक से पत्र भी भेजा गया.
लेकिन उन्होंने पत्र रिसीव नहीं किया. स्टेडियम में लगाया गया शेड हवा के एक झोंके में उड़ गया. इससे स्टेडियम के निर्माण पर भी सवाल उठने लगे हैं. विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता गोपाल पासवान एवं जेई सउद आलम को निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखने की जिम्मेवारी है. संवेदक ने अब तक एक करोड़ 98 लाख पांच हजार रुपये की निकासी कर ली है.