फोटो- एलडीजीए- 11 काजल साहू. एलडीजीए-12 मनीष सिंघल.लोहरदगा. विधानसभा चुनाव में इस बार युवा मतदाता वोट देने से पहले राज्य की स्थिति के बारे विचार कर रहे हैं. मिशन चौक निवासी मनीष सिंघल का कहना है कि 14 वर्ष गुजर गये, लेकिन झारख्ंाड आगे बढ़ने के बजाय पीछे गया है. इस बार स्थायी सरकार होनी ही चाहिए और मेरा वोट भी स्थायी सरकार के लिए ही होगा. झारख्ंाड की स्थिति काफी खराब है. हर ओर लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अब जरूरत है, यहां की दशा एवं दिशा को बदलने की. युवाओं को रोजगार, हर खेत को पानी, नागरिकों को सुकून की जिंदगी मिले, यही तमन्ना है. विद्यार्थी काजल साहू का कहना है कि झारखंड बनने के पहले लोगों ने बहुत सारी कल्पनायें की थीं, लेकिन झारखंड बना और यहां विकास के नाम पर सिर्फ लूट मचाया गया. अब बहुत हो चुका है. अब तसवीर बदलनी चाहिए. हम युवाओं को इसके लिए आगे आना होगा और झारखंड के विकास के लिए एक सशक्त नेतृत्व एवं स्थायी सरकार को चुनना होगा. अब जोड़-तोड़ वाली सरकार से विकास नहीं होगा. निर्दलीय ब्लैकमेलिंग करते रहेंगे और सरकार डगमगाती रहेगी. इसलिए इस बार तमाम लोगों को स्थायी सरकार के लिए मतदान करना चाहिए. जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, नेता ठगते रहेंगे. आज झारखंड में क्या है. विद्यार्थी पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. लोग रोजगार की तलाश मे भटक रहे हैं. युवा वर्ग कुंठित हो रहा है, लेकिन इसकी फि क्र किसी को नहीं है. आज जरूरत है एक मजबूत एवं स्थायी सरकार की.
BREAKING NEWS
::3:: जरूरत है स्थायी व मजबूत सरकार की
फोटो- एलडीजीए- 11 काजल साहू. एलडीजीए-12 मनीष सिंघल.लोहरदगा. विधानसभा चुनाव में इस बार युवा मतदाता वोट देने से पहले राज्य की स्थिति के बारे विचार कर रहे हैं. मिशन चौक निवासी मनीष सिंघल का कहना है कि 14 वर्ष गुजर गये, लेकिन झारख्ंाड आगे बढ़ने के बजाय पीछे गया है. इस बार स्थायी सरकार होनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement