चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियांं तेज एलडीजीए-2 निर्वाचन कार्य का निष्पादन करते अधिकारी.लोहरदगा. लोहरदगा जिला में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियांं तेज हो गयी है. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा है कि स्वतंत्र , निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनोद शंकर सिंह ने चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया है. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी छवि रंजन डीडीसी बनाये गये है, वहीं प्रभारी पदाधिकारी उमेश सिन्हा जिला सहकारिता पदाधिकारी, वीरेंद्र प्रसाद डीआइओ, शिवकुमार राम भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रबला खेस डीएसइ, संगीता शरण डीडब्ल्यूओ, सुरेश चौधरी बीइओ भंडरा बनाये गये हैं. यहां कर्मचारी के रूप में प्रदीप कुमार देवघरिया, दुबेराज यादव, शकील अहमद, विनोद कुमार उरांव, गणेश पांडेय, अजय कुमार मधुर, सुनीता कुमारी असुर, सुनिता कुमारी रखे गये हैं. इसका कार्यालय एनआइसी लोहरदगा में बनाया गया है. सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी विनोद कुमार चौधरी डायरेक्टर डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी जितंेद्र पासवान कार्यपालक अभियंता, एलेक्जेंडर मिंज कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, अमीय कुमार गुप्ता सहायक अभियंता, गोपाल पासवान सहायक अभियंता, अनिरुद्व प्रसाद यादव सहायक अभियंता, अशोक कुमार शाह प्राकलन पदाधिकारी बनाये गये हैं. वहीं कर्मचारी के रूप में गजेंद्र राम, सुधीर तमेड़ा, अनिल कुमार, बालचंद साहू, पुनय उरांव, अनिल बाखला, तहसीन अहमद, राकेश कुमार, प्रभावती कच्छप, सत्यजीत टोप्पो, अंबिका प्रसाद बड़ाइक रखे गये हैं. इसका कार्यालय आकांक्षा भवन में है. सामान्य निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी अवधेश कुमार पांडेय अपर समाहर्ता बनाये गये है. प्रभारी पदाधिकारी महेश भगत उप निर्वाचन पदाधिकारी हैं. वहीं कर्मचारी के रूप में धनंजय भगत, सुगनू नायक, राजकुमारी देवी, अरुण कुमार सिन्हा, पंकज नारायण लाल, सुनील उरांव, बासुदेव उरांव, विनय आनंद टोप्पो, त्रिवेणी भगत, आसिफ इकबाल, पंकज कुमार, प्रभात कुमार साहू, इरसाद अंसारी रखे गये हैं. इसका कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय में है. परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद बनाये गये है. वही प्रभारी पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा जिला गव्य विकास पदाधिकारी, हरेंद्र कुमार जिला उद्यान पदाधिकारी, अभय कुमार पनन सचिव, एसएन सिंह जिला खनन पदाधिकारी बनाये गये हैं. कर्मचारी के रूप में सुरेश हजाम, मुकुल मिंज, चंद्रभूषण प्रजापति, आबिद हुसैन, रामकुमार दास रखे गये हैं. यह कार्यालय जिला परिवहन कार्यालय में ही संचालित होगा. विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा बनाये गये है. प्रभारी पदाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग, मनीष कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी, विजय मिश्रा बीडीओ लोहरदगा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा जिला मत्स्य पदाधिकारी, अनुराग कुमार तिवारी सीओ लोहरदगा, लिली एनोला लकड़ा सीओ सेन्हा, गणेश चौधरी सहायक अभियंता, अरविंद कुमार सिंह सहायक अभियंता बनाये गये हैं. कर्मचारी के रूप में जावेद अहमद, उदय प्रसाद शिखर, लालदेव भगत, शशि प्रकाश कुजूर, बाल कृष्णा राम, सूर्याकांता, तारामनी देवी, अंबिका प्रसाद बड़ाइक, प्रदीप शुक्ला, इंद्रदेव कच्छप, भगवान प्रसाद रखे गये हैं. यह कार्यालय एसडीओ कार्यालय में ही चलेगा. निर्वाची पदाधिकारी को कोषांग के नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा बनाये गये है. प्रभारी पदाधिकारी सीओ अनुराग कुमार तिवारी, सीओ कुमारी गीतांजलि, सीओ छवि बाला बारला, सीओ एनोला लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार बनाये गये हैं. कर्मचारी के रूप में उदय शिखर, जावेद अहमद, लालदेव भगत, शंभु प्रसाद शिखर, सुजीत कुमार रखे गये हैं. यह कार्यालय भी अनुमंडल कार्यालय में ही संचालित होगा.सामान्य प्रशिक्षण व इवीएम प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी शब्बीर अहमद बनाये गये है. प्रभारी पदाधिकारी ए मिंज, मनीष कुमार, अनुराग कुमार तिवारी, विजय कुमार मिश्र, संध्या मुंडू, अजय भगत, सीमा दीपिका टोप्पो, महेंद्र छोटन उरांव, कुमारी गीतांजलि, सुरेंद्र उरांव बनाये गये हैं. निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी जयराम महतो उपायुक्त वाणिज्य कर बनाये गये है. प्रभारी पदाधिकारी सत्य प्रकाश, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार बनाये गये हैं. यह कार्यालय जिला वाणिज्य कर कार्यालय में संचालित होगावज्रगृह व मतगणना कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय बनाये गये है. प्रभारी पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा, शशि नीलिमा डुंगडुग, विजय मिश्र बनाये गये हैं. निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी ठावठा दिनेश उरांव डायरेक्टर आइटीडीए व प्रभारी पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, भीखराम भगत, गोविंद कच्छप बनाये गये हैं. मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी वैभव मनी त्रिपाठी अवर निबंधन पदाधिकारी बनाये गये है. प्रभारी पदाधिकारी के रूप मे पंचानंद उरांव, वाइएन पासवान, बीसी शाह, पीके पांडेय, एडी खलखो, सीएम फजुलाह बनाये गये हैं. इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी अवधेश कुमार पांडेय अपर समाहर्ता बनाये गये हैं. प्रभारी पदाधिकारी के रूप में केशव प्रसाद, महेश पासवान व रमेश कुमार सिंह रखे गये हैं. लॉजिस्टिक सपोर्ट कोषांग के नोडल सह प्रभारी पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य बनायी गयी हैं. कर्मचारी के रूप में सुनील कुमार सिन्हा व सीताराम असुर रखे गये हैं.
लीड-3 ….विस चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन
चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियांं तेज एलडीजीए-2 निर्वाचन कार्य का निष्पादन करते अधिकारी.लोहरदगा. लोहरदगा जिला में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियांं तेज हो गयी है. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा है कि स्वतंत्र , निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement