7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगुला पतरा में बाघ देखे जाने से लोगों में भय

भंडरा-लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के बगुला पतरा के आसपास बाघ देखे जाने की चर्चा ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार तीन दिनों से अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा बाघ देखे जाने की चर्चा की जा रही है. पतरा में बाघ के होने की चर्चा के बाद अगल-बगल के गांव के लोग पतरा नहीं जा रहे हैं. बाघ […]

भंडरा-लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के बगुला पतरा के आसपास बाघ देखे जाने की चर्चा ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार तीन दिनों से अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा बाघ देखे जाने की चर्चा की जा रही है. पतरा में बाघ के होने की चर्चा के बाद अगल-बगल के गांव के लोग पतरा नहीं जा रहे हैं. बाघ होने की चर्चा से लोगों में भय है. लोग शाम ढलने के पहले ही खेतों से घर वापस लौट जा रहे हैं. कुम्हरिया निवासी मनोज साहू, हजारी साहू, विजेंद्र साहू, अकाशी निवासी धनी उरांव, राजू महतो, रोपना उरांव के द्वारा बाघ देखने की पुष्टि की जा रही है. कुम्हरिया निवासी हिरामन साहू ने बताया कि उसका ट्रैक्टर ड्राइवर एवं लेबर शाम छह बजे घर जा रहे थे तो उन लोगों को बाघ बरगद पेड़ के पास खड़ा दिखा. वे लोग साइकिल फें क कर वापस कुम्हरिया भाग गये. कुम्हरिया गांव के अन्य किसान भी 20 अक्तूबर की सुबह चार बजे बाघ को देखने की बात बता रहे हैं. अकाशी गांव निवासी रणविजय लाल, हीरामण साहू एवं अन्य लोगांे ने वन विभाग से बाघ को वापस जंगल की तरफ ले जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें