13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियांे की बैठक

सेन्हा- लोहरदगा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियांे की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पीएमआरडीएफ श्रद्धा भगत ने प्रखंड स्तरीय मनरेगा टीम गठन की जानकारी दी. बताया कि मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा गांव में एक या दो मैट्रिक या स्नातक युवक, युवती का चयन करना है. चयन प्रक्रिया में […]

सेन्हा- लोहरदगा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियांे की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पीएमआरडीएफ श्रद्धा भगत ने प्रखंड स्तरीय मनरेगा टीम गठन की जानकारी दी. बताया कि मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा गांव में एक या दो मैट्रिक या स्नातक युवक, युवती का चयन करना है. चयन प्रक्रिया में एसटी, एसी तथा महिला को प्राथमिकता देना है. इनमें जो जॉबधारी तीन वर्ष में कम से कम 80 दिनांे का कार्य किया हो या जॉब कार्डधारी महिला मंडल की सदस्य हो, को भी शामिल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि चयनित टीम का कार्यकाल दो माह का होगा जो वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए वार्षिक कार्य योजना के लिए घर-घर जाकर सर्वे करते हुए कार्य योजना की सूची तैयार करेगा. इसी सूची के आधार पर मजदूरी बजट तैयार किया जायेगा. प्रखंड में 11 पंचायतों में कुल 19 युवक, युवतियों का चयन किया जायेगा. मौके पर प्रमुख पुनिया उरांव, बीडीओ संध्या मुंडू, पंसस सवा यास्मीन, अंजलीना कुमारी, बीपीओ जीवन मुकुट टुटी, संदीप कुजूर, प्रकाश उरांव, ठकुराइन उरांव, दिलीप उरांव, रंथु उरांव, मेरी उरांव, संजू लकड़ा सहित पंचायत सेवक एवं जनसेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें