लोहरदगा : जिले में लगातार 10 दिनों तक कर्फ्यू जारी रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कर्फ्यू से सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने-खाने वाले लोगों को हो रही है.
किसानों का उत्पादन बर्बाद हो रहा है. शहरी बाजार में आकर रोज मजदूरी कर कमाने-खाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले में कई ऐसे परिवार हैं जो रोजाना कमाने के बाद ही चूल्हा जला पाते हैं. इन परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
ग्रामीण इलाके से बड़ी संख्या में लोग सोमार बाजार के पास पहुंचते थे जहां से लोग अपने जरूरत के हिसाब से मजदूरों को काम पर ले जाते थे. कर्फ्यू के कारण मजदूर शहर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे मजदूरों को तो आर्थिक क्षति हो ही रही है. जिले में होने वाले निर्माण कार्य भी अधर में लटक गये हैं. अधूरे काम के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है.